रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल, बरेली ले गई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
एंटी करप्शन ब्यूरो बरेली की टीम ने प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर तहसील में छापा मारकर लेखपाल धनवीर सिंह यादव को दस हजार रुपये की रिश्वत में रंगे हाथ दबोच लिया गया। इसके बाद टीम लेखपाल को लेकर कटरा ले गई। जहां एक पेट्रोल पंप पर बयान दर्ज कराने के साथ कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई। शिकायतकर्ता विषम पाठक को बुलाकर उनके भी बयान लिए गए।

जलालाबाद तहसील में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल धनवीर सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) के प्रभारी ने बुधवार देर रात थाना कटरा में प्राथमिकी दर्ज कराई।
गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को बरेली ले गई। जहां मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद लेखपाल को जेल भेज दिया गया। जलालाबाद एसडीएम को भी मामले की रिपोर्ट भेजी गई है।
जागरण के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो बरेली की टीम ने प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में बुधवार दोपहर तहसील में छापा मारकर लेखपाल धनवीर सिंह यादव को दस हजार रुपये की रिश्वत में रंगे हाथ दबोच लिया गया। इसके बाद टीम लेखपाल को लेकर कटरा ले गई। जहां एक पेट्रोल पंप पर बयान दर्ज कराने के साथ कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गई।
शिकायतकर्ता विषम पाठक को बुलाकर उनके भी बयान लिए गए। इसके बाद एसीबी प्रभारी निरीक्षक की ओर से लेखपाल के खिलाफ थाना कटरा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
लेखपाल धनवीर सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए बरेली से पौने आठ बजे टीम यहां पहुंच गई।
जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर सूचना दी। इसके बाद डीएम व एसपी कार्यालय में पत्र सौंपा। एडीएम प्रशासन संजय पांडेय ने कलक्ट्रेट से लिपिक मोहित श्रीवास्तव तथा कपिल चौहान को सरकारी गवाह के रूप में साथ भेजा। टीम ने जलालाबाद के कलक्ट्टर गंज में भट्ठे पर रणनीति तय करने के बाद सवा दो बजे लगभग लेखपाल को पांच पांच सौ के बीस नोट लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के लगभग नौ घंटे बाद थाना कटरा में लेखपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान बडी संख्या में लेखपाल भी थाने पर पहुंच गए।
एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया उन्हें एंटी करप्शन टीम की रिपोर्ट मिलने पर लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया वह अपने स्तर से भी लेखपाल की जांच कराएंगे। लेखपाल धनवीर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
✅मुक्त और स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। लिंक पर क्लिंक करें और मदद करें ...✅