वन रेंजर केके जैन को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
पेड़ काटने के लिए परमिट के बदले सुविधा शुल्क मांगना रेंजर को महंगा पड़ गया। पीड़ित ने एंटी करप्शन से सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत की थी। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पेड़ काटने के लिए परमिट के बदले सुविधा शुल्क मांगना रेंजर को महंगा पड़ गया। पीड़ित ने एंटी करप्शन से सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत की थी। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया।
अमृत विचार के अनुसार, जानकारी के अनुसार बिलग्राम क्षेत्र में तैनात रेंजर केके जैन को एंटी करप्शन टीम ने सुविधा शुल्क लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रकरण के संबंध में जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए पेड़ काटना चाहता था। जिसके लिए उसने परमिट के लिए आवेदन किया था। परमिट जारी करने के बदले में रेंजर ने सुविधा शुल्क की मांग की थी।
पीड़ित व्यक्ति ने सुविधा शुल्क मांगे जाने से की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। उसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार की शाम रेंजर के के जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्हें टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।
इस संबंध में जब डीएफओ शशिकांत से जानकारी चाहिए तो उनका फोन अर्दली ने नहीं उठाया । अर्दली ने बताया कि साहब लखनऊ मीटिंग में है। इस कार्रवाई से सुविधा शुल्क मांगने वाले कर्मचारियों का अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
✅मुक्त और स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। लिंक पर क्लिंक करें और मदद करें ...✅