भोपाल में लगे ‘करप्शन का हैवान’ नाम के पोस्टर:तस्वीरों में दिख रहे हैं कमलनाथ

विधानसभा चुनाव के पहले राजधानी में पोस्टर वार तेजी से चल रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले शहर में ‘50% कमीशनखोरी’ के पोस्टर लगे थे। अब शहर में ‘करप्शन का हैवान’ नाम के पोस्टर लगे हैं। फिल्म ‘जवान’ के पोस्टर के जैसे ये पोस्टर बनाएं गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा गया है। अभी तक किसी ने इन पोस्टरों को लगवाने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भोपाल में लगे ‘करप्शन का हैवान’ नाम के पोस्टर:तस्वीरों में दिख रहे हैं कमलनाथ

विधानसभा चुनाव के पहले राजधानी में पोस्टर वार तेजी से चल रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले शहर में ‘50% कमीशनखोरी’ के पोस्टर लगे थे। अब शहर में ‘करप्शन का हैवान’ नाम के पोस्टर लगे हैं। फिल्म ‘जवान’ के पोस्टर के जैसे ये पोस्टर बनाएं गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा गया है। अभी तक किसी ने इन पोस्टरों को लगवाने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मिडिया रिपोर्ट अनुसार, इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की फोटो को जवान फिल्म के मुख्य किरदार के जैसा ए़़डिट करके लगाया गया है। साथ ही पोस्टर में 'करप्शन का हैवान’ और ‘ए करप्शनाथ फिल्म’ कैप्शन लिखा गया है।

भोपाल के मुख्य जगहों पर ये पोस्टर लगे हुए हैं। न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, पीर गेट, डीबी माल के सामने, एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पंप, बिट्टन मार्केट, नादरा बस स्टैंड और कांग्रेस कार्यालय जैसी जगहों पर करप्शनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने जगह-जगह पर लगे फाड़ दिए हैं। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, बौखलाई हुई भारतीय जनता पार्टी का ये बौखालाहट में किया गया कृत्य है। ये साफ दर्शाता है कि भाजपा ये चुनाव हार रही है। ऐसे स्तर की राजनीति मध्यप्रदेश ने कभी नहीं देखी थी। एक ऐसा नेता जिसने 45 साल मध्यप्रदेश की सेवा की हो, मध्यप्रदेश को सौगातें दी हो उसका दुष्प्रचार करना भाजपा को महंगा पड़ेगा।

भोपाल शहर में लगे पोस्टर्स की सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई थी। जिनमें पोस्टर की गूगल लोकेशन भी नजर आ रही है।
भोपाल शहर में लगे पोस्टर्स की सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई थी। जिनमें पोस्टर की गूगल लोकेशन भी नजर आ रही है।

करीब डेढ़ महीने पहले शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो के साथ पोस्टर लगे हुए थे। ‘जनता का एक सवाल, कौन खा रहा 50% कमीशन’,‘50% कमीशनखोरों को भागओ, MP बचाओ’,‘आओ बदलें मिलकर आज, 50% कमीशन राज’ इस प्रकार के नारे इन पोस्टर लिखे हुए थे।

पूर्व सीएम कमलनाथ को करप्शननाथ और दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार का नाम बीजेपी के नेताओं ने दिया है। भाजपा के नेता कमलनाथ पर 15 महीने की कांग्रेस सरकार के समय भ्रष्टाचार और घोटाले की बात करती है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें करप्शन नाथ कह चुके हैं।

मुक्त और स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। लिंक पर क्लिंक करें और मदद करें ...✅