बंद मॉल से सामान लेकर निकली पुलिस.. लोगों ने पकड़ा:पटना में बिहार पुलिस पर चोरी का आरोप

पटना में डायल 112 की पुलिस बंद मॉल से सामान लेकर निकल गई। लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई सामान मिले। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी।

बंद मॉल से सामान लेकर निकली पुलिस.. लोगों ने पकड़ा:पटना में बिहार पुलिस पर चोरी का आरोप

पटना में डायल 112 की पुलिस बंद मॉल से सामान लेकर निकल गई। लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई सामान मिले। जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी।

मामला राजीव नगर थाने का है। रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल है। मॉल मालिक के अनुसार बंद मॉल से रात के 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस सामान लेकर निकली। पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया। इस पर वे तेजी से भागने लगे, लेकिन किसी तरह लोगों ने रोक लिया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, कुछ देर तक सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चला। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। 'पुलिस चोर है' नारे लगाए। फिर राजीव नगर पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई। 

मॉल के मकान मालिक वीरेंद्र कुमार है। उनका कहना है कि मॉल के रेंट का पैसा बाकी था। कई दिनों से किराया मांगने के बाद भी नहीं मिला। जब बाकी किराया 2.50 लाख तक पहुंच गया तो मॉल के मालिक ने 2.50 लाख का चेक दिया।

चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद मैंने मॉल में ताला लगवा दिया। चाभी उनके पास ही थी। उन्होंने किराया जमा करने के बाद फिर से मॉल खुलने की बात कही।

मकान मालिक वीरेंद्र ने कहा कि देर रात पुलिस वाले आए उनको सामान खरीदना था। पुलिसवालों को जो सामान चाहिए था उन लोगों ने ले लिया। पैसा कल देने की बात कही। फिर चले गए।

तभी मॉल के मालिक के लोग पहुंच गए और पुलिस पर सामान चोरी कर ले जाने की बात कहने लगे। इतने लोगों को और अपने ऊपर चोरी का इल्जाम लगता देख पुलिस वहां से भागने लगी।

इसी गाड़ी से आए थे पुलिसकर्मी।
इसी गाड़ी से आए थे पुलिसकर्मी।

इधर, मॉल के मालिक सन्नी कुमार का कहना है कि रेंट को लेकर विवाद था। मकान मालिक ने ताला बंद कर दिया था, लेकिन रात के अंधेरे में मकान मालिक मॉल का सामान निकलवा कर कहीं दूसरी जगह भेजा रहा था।

इसमें इसका साथ पुलिस भी दे रही थी। इसी दौरान रात 10 बजे के बाद 2 पिकअप सामान कहीं भेजवा दिया। इस बात की जानकारी जब मेरे स्टाफ को लगी तो वे मेरे साथ मॉल पहुंचे।

वहां देखा कि पुलिस वाले सामान भर के निकल रहे थे। जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि खरीद कर ले जा रहे है। जब उनसे बिल की बात पूछी गई तो उनका कहना था कि पैसा कल देंगे। जब हमने कहा जब मॉल बंद है तब आप लोग कैसे सामान खरीद सकते हैं।

आप लोग सामान चोरी कर के ले जा रहे हैं। इतने में वे लोग भागने लगे। जब हमने उनका पीछा कर के उनको रोका तो वे लोग सामान को मकान मालिक के कहने पर कही पहुंचाने की बात करने लगे।

पुलिस की गाड़ी से मिले मॉल के सामान, लोगों ने जब पकड़ लिया तो पुलिस सामान छोड़कर भाग गई।
पुलिस की गाड़ी से मिले मॉल के सामान, लोगों ने जब पकड़ लिया तो पुलिस सामान छोड़कर भाग गई।

राजीव नगर मामले पर सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि ERSS-112 की गाड़ी वहीं पास में रहती है। मकान मालिक वीरेंद्र कुमार हैं। वहीं, मॉल के मालिक रंजन कुमार हैं, उन्होंने एयर सन्नी नाम के व्यक्ति को फ्रेंचाइजी दे रखी है। रंजन कुमार ने मकान मालिक को 25 लाख का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इसके बाद मालिक ने विकास को भेज कर सन्नी से चाभी ली थी। इसी पर विवाद हुआ। पूरा मामला रात 9 बजे का है।

सिटी SP सेंट्रल के अनुसार विकास का पास में ही बैंक्वेट हॉल है। उसी के पास ERSS-112 की गाड़ी खड़ी रहती है। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर उसी का वाशरूम इस्तेमाल करती है। इस कारण जब ERSS-112 की गाड़ी मॉल के पास पहुंची तो विकास ने पुलिस टीम से कहा था कि वो उन्हें सस्ते दाम में सामान दे रहा है। उसने कहा कि उसकी बिलिंग हम बाद में करवा देंगे। इसी बात पुलिस वाले आ गए।

यह चोरी का मामला नहीं है। इसकी जांच हो गई है। सिटी एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की गलती ये है कि बगैर बिल के उन्होंने सामान लिया। इस कारण सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। गाड़ी में 2 महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी थे। सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आगे सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, महिला सिपाही से भी वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। यह पूरा मामला मकान मालिक और रेंटर के बीच किराया का विवाद था।

मुक्त और स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें। लिंक पर क्लिंक करें और मदद करें ...✅